Breaking news

Kiara Advani से लेकर Nora Fatehi तक, आप भी इन अभिनेत्रियों जैसे साड़ी लुक में करें इस फेस्टिवल सीजन में रॉक

 बॉलीवुड अभिनेत्रियां अक्सर साड़ी में अपने देसी लुक के जलवे बिखेरती हुई नजर आती हैं. इन दिनों इन दीवाज की सीक्वेंस साड़ी फेवरेट बनी हुई हैं. ये साड़ी हर एक्ट्रेस ज्यादा तैयार हुए बिना ही एक ग्लैम लुक देती हैं.कॉकटेल पार्टी या फिर किसी की शादी के लिए ही ये साड़िया आजकल ट्रेंड में चल रही हैं. कुछ दिनों पहले, नोरा फतेही ने अपने सीक्विन्ड साड़ी लुक से सबका दिल जीत लिया था. आज हम आपको ऐसी कुछ और खूबसूरत अभिनेत्रियों से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने इन साड़ियों में धमाल मचाया है.

नोरा फतेही ने कुछ दिनों पहले ही पिंक सीक्विन साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने एक डीप नेक स्लिवलेस ब्लाउज पहना था.जिसमें वो काफी हॉट लग रही थी. उन्होंने अपने लुक को छोटे ईयर स्टड्स, मैचिंग रिंग्स और स्ट्रैपी सिल्वर एम्बेलिश्ड पंप्स से एक्सेसराइज़ किया है


जैकलीन फर्नांडीज ने येलो कलर की सीक्विन वाली साड़ी में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे थे. उन्होंने अपनी साड़ी को एक नया लुक देते हुए उसे लहंगे की तरह पहना था. जैकलीन ने साड़ी के साथ गोल्ड फ्लोरल इयररिंग्स पहने थे.


भूमि पेडनेकर बिकिनी स्टाइल ब्लाउज के साथ बेज रंग की सीक्विन साड़ी में नजर आईं थी. उन्होंने बिना ज्वेलरी वाले लुक को चुना और अपनी साड़ी को न्यूड टोन मेकअप लुक के साथ कंप्लीट किया


कियारा आडवाणी ने पेस्टल कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ एक स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया था. उन्होंने इसमें अपना बाकी लुक को सिंपल रखा, उन्होंने अपने बालों को थोड़ा कर्ल किया, और राउंड झुमके,  और एक अंगूठी के साथ लुक को पूरा किया.

Post a Comment

0 Comments