पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने यह वादा किया है कि चुनाव से पहले 20 हजार करोड़ खर्च कर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इस घोषणा के बाद विपक्ष एक बार फिर से सरकार पर हमलावर हो गया है. आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार ने कहा है कि चुनाव के समय इस वादे से पंचायत चुनाव पर राजनीतिक प्रभाव पड़ेगा, लिहाजा चुनाव आयोग तक इसकी शिकायत की जाएगी. आरजेडी ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछली बार भी स्ट्रीट लाइट लगाने की बात की गई जो पंचायत स्तर में भ्रष्टाचार में खत्म हो गया.
12 वाट के बल्ब से नहीं आएगी अच्छी रोशनीः सम्राट चौधरी :- दरअसल, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि फिलहाल जहां भी लाइटें लगी हैं सबके बल्ब 12 वाट के हैं. गांवों में बिजली के पोल में ही बल्ब लगाने हैं. ऐसे में 12 वाट के बल्ब से उतनी ऊंचाई से अच्छी रोशनी नहीं होगी. इसलिए अब 20 वाट का बल्ब लगाने का निर्णय लिया गया है. सम्राट चौधरी के इसी बयान के बाद आरजेडी ने निशाना साधा है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है.
11 चरणों में इस बार बिहार में होना है पंचायत का चुनाव :- बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव के तिथि की घोषणा की जा चुकी है, 11 चरणों में चुनाव होना है. मंगलवार को कैबिनेट ने पंचायत चुनाव का एलान कर दिया है. 24 सितंबर को पहले चरण का चुनाव होगा. इसके बाद 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
0 Comments